साँई कॉलेज में प्रोग्रामिंग एवं वेबसाइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

sai.jpg


भिलाईनगर। सार्इं कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा सी प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता एवं वेबपेज डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सी प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता 2 चरणों मे आयोजित किया गया जिसमें पहले चरण में लॉजिकल एवं प्रोग्रामिंग कांसेप्ट से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए एवं द्वितीय चरण में प्रोग्रामिंग के प्रश्नों को कंप्यूटर पर बनाना था , दोनो चरणों में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 3 प्रतिभागी विजयी रहे जिसमे प्रथम चंद्रकांत चंद्राकर – डी सी ए ,द्वितीय हिमांशु कुर्रे ,एम एस सी कंप्यूटर साइंस, तथा तृतीय यूनिष कुमार बंजारे -बी सी ए भाग 1 रहे

तथा वेबपेज डिजाइनिंग प्रतियोगिता में साँई कॉलेज के लिए एक वेबसाइट डिज़ाइन बनाना था जिसमे कंप्यूटर विज्ञान विभाग के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी वेब डिजाइनिंग स्किल्स को दर्शाया । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अभिषेक जायसवाल -बी एस सी कंप्यूटर साइंस भाग-3 एवं द्वितीय पुरस्कार वी. नीलिमा एम एस सी कंप्यूटर साइंस से रहे।
इन प्रतियोगिता का निर्णय शाशकीय साइंस कॉलेज, दुर्ग कंप्यूटर विज्ञान प्राध्यापक दिलीप कुमार साहू एवं कंप्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.बी तिवारी के द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कंप्यूटर विभाग के समस्त प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


scroll to top